जब से धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर है तब से सभी धोनी के स्थान पर ऋषभ पंत को एक विकेटकीपर फिनिशर के रूप में सभी देखना चाहते है, आखिर पंत का स्टाइल ही कुछ ऐसा है और पंत धोनी को अपना मेंटोर भी मानते है और रोलमॉडल भी. अब जिसका रोलमॉडल खुद धोनी हो और जिनका खेलने का स्टाइल भी कुछ हद तक धोनी जैसा है अब लोग उनसे उम्मीद तो रखेंगे ही. जैसा की हम सभी जानते है की पंत अपने ताबड़तोड़ तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, और उनके छक्के तो इतने जबरदस्त होते है की देखने वालों का क्या कहना. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में लगी चोट ने उन्हें टीम से बहार करवा दिया. अब चुकीं पंत फिट है और उनका चोट ठीक हो चूका है फिर विराट ने उन्हें क्यों किया आखरी वनडे से बहार, आइये जानते है. हेलो दोस्तों में हूँ "कुमार" और आप पढ़ रहें है "FlameMint", तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते है.
पहले वनडे में चोट से बहार हुए ऋषभ पंत को नहीं किया गया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखरी वनडे मुकाबले में शामिल. पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाने को लेकर जब विराट से सवाल किया गया तो विराट नहीं साफ शब्दो में उत्तर दिया की हम विनिंग कॉम्बिनेशन को तोडना नहीं चाहते. चुकी ये सीरिज का आखरी मुकाबला है इस लिए हम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरना चाहते है.
हाँ हम जानते है की पंत फिट है लेकिन वो दूसरा वनडे मैच में अगर टीम का हिस्सा होते तो हम जरूर मनीष पांडेय के स्थान पर पंत को टीम में शामिल करते. जैसा की हमने देखा की राहुल जो लगातार अच्छे फॉर्म से बल्लेबाजी कर रहे रहे है और टीम के लिए रन बना रहे है उनका टीम में होना हमारे लिए एक अच्छी बात है. अगर आपने राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात सुनी होगी तो उसमे उन्होंने साफ सब्दो में कह दिया है की वो भारत के लिए किसी भी नंबर पे बल्लेबाजी करना पसंद करते है.
0 Comments